Assistant Fire Officer Syllabus, AFO Syllabus, सहायक अग्निशमन अधिकारी पाठ्यक्रम

इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न तथा चयन प्रक्रिया उपलब्ध करवाई गई है। यदि आप राजस्थान सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। Assistant Fire Officer Syllabus, AFO Syllabus, सहायक अग्निशमन अधिकारी पाठ्यक्रम, RSMSSB AFO Syllabus, RSMSSB Assistant Fire Officer Syllabus

Assistant Fire Officer Selection Process

सहायक अग्निशमन अधिकारी के चयन के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा –

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा

लिखित परीक्षा – 

प्रश्न पत्र  अंक  समय 
A लिखित परीक्षा (कुल अंक – 70) भाग A – सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, समसमयिकी घटना एवं रीज़निंग 25 2 घंटे
भाग B – Fire Course Contents 45
B शारीरिक परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा (कुल अंक – 150) शारीरिक परीक्षा

प्रायोगिक परीक्षा

60

90

नियमानुसार

शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा 

शारीरिक परीक्षा – 60 अंक & प्रायोगिक परीक्षा – 90 अंक

400 मीटर दौड़ (15 अंक) 1.20 मिनट में 1.25 मिनट में 1.30 मिनट में 1.40 मिनट में 1.40 मिनट से अधिक
15 अंक 10 अंक 8 अंक 4 अंक 0 अंक
लंबी कूद (15 अंक) 12 फिट 11-12 फिट 10-11 फिट 08-10 फिट 8 फिट से कम
15 अंक 10 अंक 8 अंक 4 अंक 0 अंक
रस्सी पर चढ़ना (15 अंक) 15 फिट 13-15 फिट 11-13 फिट 9-11 फिट 9 फिट से कम
15 अंक 10 अंक 08 अंक 04 अंक 0 अंक
एलुमिनीयम अग्निशमन सीढ़ी पर चढ़ना (15 अंक) 30 फिट 25-30 फिट 20-25 फिट 15-20 फिट 15 फिट से कम
15 अंक 10 अंक 08 अंक 04 अंक 00 अंक
  1. लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 28 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक व प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  2. लिखित परीक्षा के पश्चात श्रेणीवार रिक्त पदों के 10 गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  3. लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन (negative marking) नहीं किया जाएगा।

Assistant Fire Officer Syllabus in Hindi

Part A

सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE) (10 अंक)

◆ सामयिक मामले (सम्बन्ध राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ ।

राजस्थान का भूगोल

◆ राजस्थान के मुख्य भौतिक विभाग (मरूस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश पठारी प्रदेश)
◆ मृदा
◆ जलवायु
◆मरूस्थलीकरण
◆ पशुधन
◆ अपवाह तंत्र
◆ खनिज सम्पदाए
◆ वन एवं वन्य जीव

राजस्थान का इतिहास, कला व संस्कृति साहित्य, परम्पराए व विरासत :

◆ राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्त्रोत
◆ राजस्थान के प्रमुख राजवंश, उनकी उपलब्धियां एवं मुगल राजपूत संबंध
◆ मेलं त्यौहार लोकसंगीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्र एवं आभूषण
◆ कृषक एवं जनजाति आंदोलन
◆ प्रजामंडल आंदोलन
◆ राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी-देवताएं

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था :

◆ राजस्थान में स्थानीय नगरीय स्वशासन
◆ 74 वां संविधान संशोधन विधेयक
◆ राज्य विधानसभा, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन, लोकायुक्त।
◆ राज्य मानवाधिकार आयोग
◆ राजस्थान लोक सेवा गारन्टी अधिनियम 2011

दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE) (03 अंक)

1. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes); ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ (Oxidation and reduction reactions); उत्प्रेरक (Catalysts)
2. कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक (Carbon and important compounds of carbon); हाईड्रोकार्बन (Hydrocarbons): कार्बन के अपररूप (Allotropes of carbon); क्लोरोफ्लुओरो कार्बन या फियॉन (Chloro Fluoro Carbon or Freons); सी.एन.जी. (Compressed Natural Gas); बहुलक (Polymers); साबुन एवं अपमार्जक (Soap and detergents) |
3. अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Space and information technology); भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम (Space research programme of India); सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology)
4. आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics); मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Menlal’s law of inheritance); गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes); न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic (Acids); प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis); मनुष्य में लिंग निर्धारण (Sex determination in human)|
5. रक्त समूह (Blood groups); रक्ताधान (Blood transfusion); आर.एच. कारक (R.H. factor) रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health); कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य (Malnutrition and human health) । मानव रोग कारण एवं निवारण (Human disease Causes and cures)

यह भी पढ़ें>> All Exam Syllabus & Exam Pattern

गणित (MATHEMATICS) (03 अंक)

◆ अनुपात समानुपात
◆ प्रतिशतता
◆ लाभ-हानि
◆ साझा
◆ सरल व्याज
◆ चक्रवृद्धि ब्याज
◆ बट्टा, औसत

सामान्य हिन्दी (03 अंक)

◆ संधि और संधि विच्छेद, सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह |
◆ प्रत्यय ।
◆ पर्यायवाची शब्द
◆ विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
◆ सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण ।
◆ कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान ।

GENERAL ENGLISH (03 अंक) :

◆ Tenses / Sequence of Tenses.
◆ Voice : Active and Passive.
◆ Narration: Direct and Indirect.
◆ Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa.
◆ Use of Articles and Determiners.
◆ Use of Prepositions.
◆ Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders.

Reasoning & Mental Ability (03 अंक)

◆ Logical Reasoning (Deductive, Inductive, Abductive): Statement and Assumptions, Statement and Argument, Statements and Conclusion, Courses of Action.
◆ Analytical Reasoning.

Mental Ability:
◆ Number series, Letter series, Coding-Decoding, Problems relating to Relations, Shapes and their sub sections.

यह भी पढ़ें>> Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi

Part B

FIRE COURSE CONTENTS (45 अंक)

> Chemistry of Fire (कैमिस्ट्री ऑफ फायर)
> Fire Prevention and Fire Protection (अग्नि संरक्षण और अग्नि सुरक्षा) > Fix Fire Fighting Installation (फिक्स फायर फाइटिंग इन्सटालेशन) 7 Hose and Hose Fitting (हॉज और हॉज फिटिंग)
> Ventilations System (वेन्टिलेशन व्यवस्था) > Fire Fighting Equipments (अग्निशमन उपकरण)
> Rescue and Salvage (बचाव और निस्तारण (साल्वेज))
> Fire Risk of Electricity (विद्युत से आग के खतरे ) > Classification of Fire (आग के प्रकार वर्गीकरण)
> Extinguishing Media (Water, Foam, CO2, Dcp, Water Mix, Holon Alternative) (आग बुझाने के माध्यम बाटर फॉम CO2, ड्राई केमिकल वाटर, हेलॉन एल्टरनेटिव)
> B.A. Set And Airlines System (श्वास यंत्र और एयरलाइन्स सिस्टम) > Water Base System (Pump, Hydrant, Water Rally.) (वाटर बेस सिस्टम पम्प, हाइड्रेन्ट वाटर रेली)
> Movable Fire Appliances (Fire Tender, HLP, Ladder, title) (मूवेबल फायर अपलाइन्सेज) > Rural And Urban Fire (ग्रामीण और शहरी आग)
> Fire Services And Admistration (अग्निशमन सेवा और प्रशासन)
> Rope And Lines And Fire Drills (रस्सा और रस्सी और फायर ड्रिल) > Classification of Building and Measure of Escape (भवनो का वर्गीकरण और बचाव के उपाय )
> IS Standards (भारतीय मानक)
> Medical First Aid (प्राथमिक चिकित्सा)
> Fire Terminology (अग्निशमन परिभाषा) > Fire Ground Operation दुर्घटना स्थल का कार्य)
> Inspection Maintenance Testing of All Equipment ( इन्स्पेक्शन मैन्टेनेंस टेस्टिंग ऑफ ऑल इक्विपमेंट्स) > Watch Room and Control Procedure (वाँच रूम और कन्ट्रोल रूम)
> National Building Code-iv 2016 (नेशनल बिल्डिंग कोड़ 42016) > Fire related NFPA Standard (अग्निशमन से संबंधित मानक)
> OISD (Oil Industries Safety Doctorate) (आयल इन्डस्ट्रीज सेफटी डॉक्टरेट) > Petroleum Act 1934 and Petroleum Rule 2002 (पेट्रोलियम अधिनियम 1934 एवं पेट्रोलियम नियम 2002)
> Explosive Rule 2005 (विस्फोटक नियम 2005)
> Factory Rule 1948 (कारखाना नियम 1948 )
> D.M. 2005 (Disaster Management 2005) (आपदा प्रबंधन 2005 ) > Rajasthan Building Bylaws 2020 (राजस्थान मदन विनियम 2020 )
> Safety Procedure at Fire Scene (दुर्घटना स्थल पर सावधानियां) > Report and Writing ( रिपोर्ट एण्ड राईटिंग)
> Aircraft Fire and Rescue (एयरक्राफ्ट फायर एण्ड रेस्क्यू)
> Hydraulics (द्रव्य विज्ञान)
> Practical Firemanshin (प्रेक्टीकल फायरमैनशिप)

Assistant Fire Officer Syllabus, AFO Syllabus, सहायक अग्निशमन अधिकारी पाठ्यक्रम, RSMSSB AFO Syllabus, RSMSSB Assistant Fire Officer Syllabus