Rajasthan Electricity Bill Check : How To Check Rajasthan Electricity Bill Online

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Electricity Bill Check

राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें (Rajasthan Electricity Bill Check): इस पोस्ट मे बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताई जा रही है। आज के इस दोर मे सभी बिजली वितरण कंपनियां बिजली बिल घर भेजने के साथ-साथ बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान करती हैं। ताकि उपभोक्ता अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे अपना बिजली बिल देख सकें। लेकिन राजस्थान के अधिकांश बिजली उपभोक्ता ज्ञान की कमी के कारण इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। तो यहां हमने इस पोस्ट मे स्टेप बाई स्टेप बताया है कि कैसे K नंबर से अपना बिजली बिल चेक करें।

Rajasthan Electricity Bill Check
Rajasthan Electricity Bill Check

सभी बिजली वितरण कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे ही बिजली बिल चेक करने और बिजली बिल का भुगतान करने की सुविधा प्रदान की है। तथा आपको बिजली बिल नहीं मिलता है तो आप घर बैठे अपना बिल ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं। बिजली बिल की जांच के लिए निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस पोस्ट मे हमने राजस्थान के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल चेक करने की पूरी प्रक्रिया को आसान और सरल तरीके से समझाया है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

राजस्थान बिजली बिल की ऑनलाइन कैसे चेक करें

राजस्थान के उपभोक्ताओं को बिजली बिल बिल चेक करने के लिए सबसे पहले बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपना K नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें। आपके नंबर वेरिफाई होते ही स्क्रीन पर बिजली का बिल खुल जाएगा। राजस्थान में बिजली की आपूर्ति 7 अलग-अलग बिजली वितरण कंपनियों द्वारा की जाती है। जो निम्न प्रकार है।

  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)
  • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(AVVNL)
  • भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड (BESL)
  • बीकानेर विद्युत आपूर्ति लिमिटेड
  • जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
  • कोटा विद्युत वितरण लिमिटेड (KEDL)
  • टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)
  • इन सभी बिजली उपभोक्ताओं को अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए अपनी बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद बिजली बिल की जांच की निर्धारित प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नीचे हम सभी बिजली वितरण कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया बताई गई है । आप इसे ध्यान से पढ़िए।

Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

  • जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ से बिल डेस्क की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें – यहाँ क्लिक करें
  • अब Bill Payment के ऑप्शन को चुनें
  • इसके बाद के नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें।
  • K Number वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • यहाँ आप उस महीने का बिजली बिल कितना आया है, ये चेक कर सकते है।

Jodhpur Vidhyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL) बिजली बिल चेक कैसे करें ?

  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड Electricity Bill ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले हमें Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का सीधा लिंक यहां दिया गया है। इसके जरिए आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे- यहां क्लिक करें
  • बिल डेस्क की वेबसाइट खुलने के बाद सबसे पहले अपना K नंबर भरें। यह नंबर आपके पुराने बिजली बिल में मिल जाएगा।
  • इसके बाद अपनी ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें।
  • जैसे ही आपका K नंबर वेरिफाई होगा, स्क्रीन पर बिजली बिल की डिटेल्स आ जाएंगी। इसमें आप उपभोक्ता का नाम, अकाउंट नंबर, बिल नंबर के साथ उस महीने का बिजली बिल चेक कर सकते हैं.

इस तरह हम जोधपुर बिजली बिल बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं। इसी तरह राजस्थान में बिजली सप्लाई करने वाली अन्य कंपनियों के उपभोक्ता भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं। आइए उनके बारे में भी पूरी प्रक्रिया जानते हैं।

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVNL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

  • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल चेक करने के लिए Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
  • बिल डेस्क की वेबसाइट खुलने के बाद सबसे पहले K Number और ईमेल आईडी भरकर Submit करें।
  • के – नंबर आपके पुराने बिजली बिल में मिल जायेगा।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • यहाँ आप कितना बिजली का बिल आया है उसे चेक कर सकते है।

Bikaner Electricity Supply Limited बिजली बिल चेक कैसे करें ?

  • बीकानेर विद्युत आपूर्ति लिमिटेड बिजली बिल चेक करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन में View / Print Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में आ जायेगा।
  • यहाँ आप उस माह का इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है।

Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL) बिजली बिल कैसे चेक करें ?

  • भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड बीजली बिल चेक करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद View / Print Bill ऑप्शन को चुनें।
  • अब अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • यहाँ आप देख सकते है, कि कितना इलेक्ट्रिसिटी बिल आया है।

Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

  • कोटा विद्युत वितरण लिमिटेड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें – यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद View / Print Bill विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब अपने बिजली बिल का K number भरकर submit करें।
  • जैसे ही के नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर बिजली बिल खुल जाएगी।
  • यहाँ आप उस महीने का इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है।

TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

  • टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड बिजली बिल चेक करने के लिए टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की वेबसाइट को ओपन करें –www.tpadl.com
  • वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर Pay Your Bill विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब CA Number या K Number भरें। फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
  • इसके बाद दिए गए वेरिफिकेशन कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जाएगी।
  • यहाँ आप उस महीने की बिजली बिल चेक कर सकते है।

स्टेप बाय स्टेप राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ आसान तरीके से बताई गई है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली बिल ऑनलाइन देख सकेगा। बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की जानकारी राजस्थान के सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। तो इस जानकारी को व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करने से काफी लोगों को मदद मिलेगी।

राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें

JVVNL Online Electricity BillClick Here
JDVVNL Online Electricity Bill CheckClick Here
AVVNL Bijli Bill Online CheckClick Here
BKESL Bijli BillClick Here
BESL Bijlo ElectricityClick Here
KEDL Kota Bijli Bill Online CheckClick Here
TPADL Ajmer Electricity BillClick Here
Join TelegramClick Here
HomeClick Here
Q. How to check Rajasthan Electricity Bill?

A. How to check Rajasthan Electricity Bill? Its entire process is explained in the post.

Leave a Comment