Rajasthan GK Objective Question Part 10: Rajasthan Previous Year GK Question, RSMSSB Previous Years Question Answer, RSSB Previous Year Exam GK Question, Rajasthan GK Previous Year Question Answer राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

Rajasthan GK Objective Question Part 10
(271) शुरसेन जनपद में सम्मिलित भू-भाग था।
(1) भरतपुर, धोलपुर, करौली
(2) उदयपुर, चित्तौडगढ
(3) जोधपुर, बीकानेर
(4) सिरोही, जालौर (1)
(272) माही-बजाज सागर परियोजना का मुख्य बाँधकिस स्थल पर निर्मित है
(1) खांडू
(2) बोरखेड़ा
(3) घाटोल
(4) कडाणा (2)
(273) हल्दीघाटी युद्ध को बंदायूनी ने किस युद्ध कीसंज्ञा दी ?
(1) गोगुन्दा युद्ध
(2) दिवेर युद्ध
(3) खमनौर युद्ध
(4) थर्मापल्ली युद्ध (1)
(274) मानव में सर्वप्रथम मराठग आक्रमण कब हुआ?
(1) 1685 ईं
(2) 1692 ई.
(3) 1792 ईं
(4) 1699 ईं (1)
(275) शाहजँहा के बेटे दारा शिकोह का जन्म राजस्थान के किस दुर्ग में हुआ?
(1) तारागढ़ दुर्ग, अजमेर
(2) तारागढ़, बून्दी
(3) मेहरानगढ़, जोधपुर
(4) सिवाणादुर्ग, जालौर (1)
(276) कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
मस्जिद/दरगाह – स्थान
(1) इकमीनार मस्जिद – जोधपुर
(2) ऊषा मस्जिद – बयाना
(3) पीर दूल्हेशाह की दरगाह – जालौर
(4) नलियासर मस्जिद – साम्भर (3)
(277) “दयाबाई” एव “सहजोबाई” का सम्बंध किस सम्प्रदाय से रहा है?
(1) चरणदासी सम्प्रदाय
(2) जसनाथी सम्प्रदाय
(3) परनामी सम्प्रदाय
(4) निंरजनी सम्प्रदाय (1)
(278) राजस्थान में “थेवाकला” का सम्बंध रहा है।
(1) बीकानेर से
(2) जैसलमेर से
(3) प्रतापगढ से
(4) बून्दी से (3)
(279) निम्न में से कौनसी रचना ईसरदास की नहीं है?
(1) हरिश्स
(2) राग कैलास
(3) सभा पर्व
(4) चन्द्र प्रबोध (4)
(280) “नेवर” आभूषण पहना जाता है-
(1) दॉतों में
(2) हाथों मे
(3) गले में
(4) पाँवों में (4)
(281) गोबरहारी, डागुरी, खण्डारी का सम्बंध किससे है?
(1) ध्रुवपद गायकी
(2) चित्रकला स्कूल
(3) हस्तकला केन्द्र
(4) नील उद्योग (1)
(282) आधुनिक राजस्थान का निर्माण कर्त्ता किसे कहा जाता है-
(1) जयनारायण व्यास
(2) विजयसिंह पथिक
(3) मोहनलाल सुखाडिया
(4) भोगीलाल पाण्ड्या (3)
(283) ‘राजस्थान के लौह पुरुष’ कौन माने जाते हैं-
(1) जमनालाल बजाज
(2) जयनारायण व्यास
(3) मोहनलाल सुखाड़िया
(4) दामोदर लाल व्यास (4)
(284) “मीणा क्षेत्रीय सभा” की स्थापना कब की गई-
(1) 1933 ई
(2) 1923 ई
(3) 1943 ई
(4) 1913 ई (1)
(285) ‘आजाद मोर्चा’ की स्थापना किसने की?
(1) विजयसिंह पथिक
(2) दीन दयाल
(3) मुंशी दीनानाथ
(4) बाबा हरिशचन्द्र (4)
यह भी पढ़ें>> इतिहास नोट्स एवं प्रश्न पीडीएफ़
(286) वाल्टर ने राजपूत हितकारिणी सभा की स्थापना कहाँ की?
(1) उदयपुर
(2) कोटा
(3) अजमेर
(4) जयपुर (3)
(287) ‘हरिजन सेवा संघ’ की राजपूताना शाखा का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया-
(1) हरविलास शारदा
(2) विजय सिंह
(3) दामोदर दास राठी
(4) माणिक्यलाल वर्मा (1)
(288) राजस्थान में “जरीना का मकबरा” स्थित हैं-
(1) अजमेर
(2) भीलवाड़ा
(3) नागौर
(4) धोलपुर (4)
(289) कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
नृत्य जाति
(1) राई नृत्य भील
(2) वालर नृत्य गरासिया
(3) पणिहारी नृत्य डामोर
(4) शंकरिया नृत्य कालबेलिया (3)
(290) बूंदी किसान आंदोलन का सम्बंध रहा है-
(1) 1847-1941 ईं
(2) 1921-1928 ईं
(3) 1926-1943 ईं
(4) 1932-1935 ईं (3)
(291) राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफलका कितना प्रतिशत हैं?
(1) 10.41
(2) 9.51
(3) 12.61
(4) 10.85 (1)
(292) कर्क रेखा राजस्थान के किस नगर के समीपस्थ गुजरती है-
(1) चित्तौड़गढ
(2) सिरोही
(3) डुँगरपुर
(4) बाँसवाड़ा (4)
(293) अरावली पर्वतमाला के किस भाग में सर्वाधिक संख्या में अन्तराल विद्यमान है?
(1) उत्तरी एवं मध्यवर्ती
(2) उत्तरी एवं दक्षिणी
(3) मध्यवर्ती एवं पूर्वी
(4) दक्षिणी एवं पश्चिमी (1)
(294) दुग्ध उत्पादन हेंतु राजस्थान में गाय की कौन-सी नस्ले सुप्रसिद्ध है?
(1) थारपारकर और राठी
(2) राठी और नागौरी
(3) मालवी और थारपाकर
(4) मेवाती और मालवी (1)
(295) राजस्थान में भादर, ईराऊ, हारन और मोरन किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(1) लूनी
(2) माही
(3) बनास
(4) साबरमती (2)
(296) राजस्थान की प्लाया झीलों की रचना कहाँ हुई है?
(1) लूनी बेसिन में
(2) घग्घर बेसिन में
(3) मरुस्थल बालुकास्तुप मुक्त क्षेत्र में
(4) आन्तरिक प्रवाह बेसिनों में (3)
(297) सोयाबीन का क्षेत्रफल तथा उत्पादन दोनों में राजस्थान के अग्रणी जिले हैं-
(1) भीलवाडा, जयपुर, दौसा
(2) सवाईमाधोपुर, बूँदी, डूँगरपुर
(3) बाँसवाडा, उदयपुर, चित्तौडगढ
(4) कोटा, बांरा, झालावाड (4)
(298) राजस्थान का मुख्य गन्ना एवं कपास उत्पादन कृषि-जलवायु खण्ड है।
(1) सिंचित उत्तर-पश्चिमी मैदान
(2) उच्च शुष्क एवं सीमित सिंचित प्रदेश
(3) लूनी बेसिन का अर्न्तवर्ती मैदान
(4) अर्द्ध-शुष्क पूर्वी मैदान (1)
(299) चम्बल बेसिन की स्थलाकृति प्रधानतः है-
(1) पर्वतीय
(2) उत्खाती
(3) चूना प्रदेशीय
(4) गिरिपद पठार (2)
(300) राजस्थान में ऊँट की कौन-सी नस्ल तेजदौडने में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है-
(1) बीकानेरी
(2) कच्छी
(3) जैसलमेरी
(4) अलवरी (3)
Rajasthan Previous Year GK Question, RSMSSB Previous Years Question Answer, RSSB Previous Year Exam GK Question, Rajasthan GK Previous Year Question Answer, Rajasthan GK Objective Question Part 10