Rajasthan GK Objective Question Part 2: Rajasthan GK Objective Question Part 2, Rajasthan GK Most Important Question, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

Rajasthan GK Objective Question Part 2
(31) राजस्थान में काले हिरण के लिए प्रसिद्ध अभयाण्य है –
(1) गजनेर
(2) शेरगढ
(3) तालछापर
(4) जयसमन्द (3)
(32) अफीम की खेती राजस्थान के किन जिलों में की जाती है?
(1) सिरोही एवं जालौर
(2) भीलवाड़ा एवं उदयपुर
(3) चित्तौड़गढ़ एवं झालावाड़
(4) अलवर एवं भरतपुर (3)
(33) राजस्थान में सोयाबीन का लगभग सम्पूर्ण उत्पादन क्षेत्र केन्द्रित है –
(1) उत्तर – पूर्वी क्षेत्र में
(2) दक्षिण – पूर्वी क्षेत्र में
(3) दक्षिण – पश्चिमी क्षेत्र में
(4) मध्यवर्ती क्षेत्र में (2)
(34) चोकला नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किन जिलों में मिलती हैं?
(1) पाली एवं जालौर
(2) गंगानगर एवं हनुमानगढ़
(3) सीकर एवं झुन्झुनू
(4) बाड़मेर एवं जोधपुर (3)
(35) मध्यम श्रेणी की अधिकांश नई सिंचाई परियोजनाएँ राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में प्रस्तावित हैं?
(1) कोटा, बाराँ
(2) कोटा, बूँदी
(3) बाराँ, झालावाड़
(4) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा (3)
(36) राजस्थान भू-क्षेत्र में सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
(1) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11
(2) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15
(3) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12
(4) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 (2)
(37) राजस्थान में मार्च, 2013 के अन्त तक रेलमार्गों की कुल लम्बाई कितनी थी?
(1) 5,784 किलोमीटर
(2) 5,926 किलोमीटर
(3) 5,872 किलोमीटर
(4) 6,927 किलोमीटर (3)
(38) जगपुरा तथा आनन्दपुर-भूकिया क्षेत्र किस खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?
(1) लौह – अयस्क
(2) सोना
(3) सीसा एवं जस्ता
(4) रॉक फॉस्फेट (2)
Rajasthan GK Objective Question Part 2
(39) राजस्थान में लिग्नाइट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र हैं –
(1) बांदर सिंदरी एवं मेड़ता
(2) आगूचा एवं सोनू
(3) कोलायत एवं किशनगढ़
(4) बरसिंगसर एवं कपूरड़ी (4)
(40) पशुगणना 2012 के अनुसार राजस्थान में बकरी वंश की कुल संख्या है –
(1) 1.65 करोड
(2) 2.16 करोड़
(3) 1.13 करोड़
(4) 3.65 करोड़ (2)
(41) ‘गोगामेडी’ पशु मेला आयोजित होता है-
(1) नागौर जिले में
(2) बाडमेर जिले में
(3)झालावाड जिले में
(4) हनुमागढ़ जिले में (4)
(42) पशुगणना 2012 थी-
(1) 16वीं पश ुगणना
(2) 18वीं पश ुगणना
(3) 19वीं पश ुगणना
(4) 20वीं पश ुगणना (3)
(43) किस इतिहासकार ने चौहानों का ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना हैं?
(1) डॉ. भण्डारकर
(2) कनिंघम
(3) डॉ. ओझा
(4) सी. वी. वैध (1)
(44) “कवि वृष” की उपाधि किस राजा को दी गयी थी?
(1) अभय सिंह
(2) मुंज
(3) प्रताप सिंह
(4) राव जोधा (2)
(45) “चल फिर शाह की दरगाह” राजस्थान में कहाँ स्थित है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) अजमेर
(3) नागौर
(4) जयपुर (1)
यह भी पढ़ें>> RSSB Exam Syllabus & Exam Pattern
(46) “घूंघट”, “गूगडी”, “बांदरा”, “इमली” क्या है?
(1) तारागढ़ अजमेर की प्राचीर की विशाल बुर्जों के नाम
(2) मारवाड़ की लोक परम्परा में जातियों के गोत्रों के नाम
(3) मेवाड़ आंचलिक में स्त्रियों के पहनावे के नाम
(4) राजस्थानी खानपान की विधियों के नाम (1)
(47) चरणदासी सम्प्रदायी की प्रधान पीठ कहाँ है?
(1) दिल्ली
(2) अलवर
(3) बीकानेर
(4) सीकर (1)
राजस्थान जीके प्रश्नों का संग्रह
(48) नागौर का “बू” गाँव किसलिए प्रसिद्ध हुआ करता था?
(1) पेचवर्क के लिए
(2) मिट्टी के खिलौने के लिए
(3) जूट पट्टी के लिए
(4) लोहे के औजारों के लिए (2)
(49) “नहीं जानते कि इतना बड़ा मुद्रित ग्रंथ भारत की ही क्या जगत की किसी भाषा में है या नही।” उपर्युक्त कथन किस ग्रंथ के बारें में कहा गया है?
(1) राग रत्नाकर
(2) राग कल्पदु्रम
(3) वंश भाष्कर
(4) श्रंगार हार (2)
(50) पोत, हांकर, सरी, आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) नाक में
(2) कानों में
(3) गले में
(4) पैरों में (3)
(51) “कुचामनी ख्याल” से सम्बंधित कौनसा कथन सही नहीं है?
(1) कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक लच्छीराम है।
(2) इनमें पुरुष पात्र ही स्त्री चरित्र का अभिनय करते हैं।
(3) इसके कलाकार चेतराम, हमीद बेग, ताराचन्द प्रमुख हैं।
(4) इनमें नर्तक ही गाने को गाते हैं। (3)
(52) “त्रिपुरा सुन्दरी माता” का मंदिर राजस्थान में कहाँ स्थित है?
(1) बांसवाड़ा
(2) बाड़मेर
(3) जालोर
(4) जैसलमेर (1)
(53) राजस्थान एकीकरण में भरतपुर, धौलपुर रियासतों पर जनता की राय जानने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था, उस कमेटी में कौन सम्मिलित नहीं था?
(1) डॉ. शंकर राव देव
(2) आर. के. सिध्दावा
(3) प्रभूदयाल
(4) एम.एस.जैन (4)
(54) “विद्यार्थीयूथ लींग” की स्थापना दिल्ली में किसने की?
(1) टीकाराम पालीवाल
(2) मास्टर आदित्येन्द्र
(3) जानकी देवी बजाज
(4) माणिक्यलाल वर्मा (1)
(55) “डावी” और “जीवणी” सामन्तों की श्रेणी राजस्थान में कहाँ प्रचलित थी?
(1) जैसलमेर
(2) उदयपुर
(3) मारवाड
(4) कोटा (1)
Rajasthan GK Objective Question
(56) सार्दुल राजस्थान रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना किसने की?
(1) दशरथ शर्मा
(2) रायचन्द
(3) जेम्स टॉड
(4) रामकर्ण आसोपा (1)
(57) कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
प्रजामण्डल संस्थापक
(।) जैसलमेर मीठालाल व्यास
(ठ) कोटा नयानूराम शर्मा
(ब्) जयपुर कपूरचन्द पाटनी
(क्) बूंदी गोपीलाल यादव (4)
(58) कौनसा कूट सुमेलित नहीं हैं?
राज्य पोलिटिकल एजेन्ट
(।) उदयपुर सी.एल.शावर्स
(ठ) कोटा मजर बर्टन
(ब्) जयपुर मेजर लारेंस
(क्) भरतपुर मेजर निक्सन (ब्)
(59) “भगत आन्दोलन” किस क्षेत्र में शुरु हुआ था?
(1) उदयपुर – चित्तौड़गढ़
(2) डूँगरपुर – बांसवाड़ा
(3) सिरोही – पाली
(4) बाड़मेर – सिरोही (2)
(60) झालरापाटन में नवलखॉ दुर्ग की नींव किसने रखी?
(1) मदन सिंह
(2) पृथ्वी सिंह
(3) रतन सिंह
(4) जालिम सिंह (2)
यह भी पढ़ें>> Rajasthan GK Objective Question Part 1
Rajasthan GK Objective Question Part 2, Rajasthan GK Most Important Question, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question