Rajasthan GK Objective Question Part 3: Rajasthan GK Objective Question Part 3, Rajasthan GK Important Question, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

Rajasthan GK Objective Question Part 3
(61) राजस्थान राज्य की आकृति हैं –
(1) चतुष्कोणीय
(2) विषमकोणीय
(3) समकोणीय
(4) षट्कोणीय (2)
(62) राजस्थान राज्य का अक्षांशीय विस्तार हैं –
(1) 23031 से 300121 उत्तर
(2) 24031 से 300111 उत्तर
(3) 230 31 से 300111 उत्तर
(4) 24031 से 300151 उत्तर (1)
(63) अरावली की सर्वोच्च पर्वत चोटी निम्नांकित में से कौन-सी है?
(1) जरगा
(2) सेर
(3) रघुनाथगढ़
(4) तारागढ़ (2)
(64) राजस्थान के किस भौतिक विभाग में मुकन्दरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं?
(1) दक्षिणी अरावली
(2) शेखावटी क्षेत्र
(3) हाड़ौती पठार
(4) भोराट पठार (3)
(65) ‘ऊपरमाल’ है-
(1) भोराट का पठारी भाग
(2) हाड़ोती पठार का भाग
(3) आबू का पठारी भाग
(4) नागौर का पठारी भाग (2)
(66) थार मरुस्थल की स्थलाकृति किस प्रकार के बालुकास्तूपों से पटी पड़ी है?
(1) पवनानुवर्ती
(2) अनुप्रस्थ
(3) बरखान
(4) पेराबोलिक (4)
(67) राजस्थान भू-क्षेत्र में लम्बाई की द्दष्टि से नदियों का सही आरोही क्रम है –
(1) कान्तली – चम्बल – लूनी – बनास
(2) चम्बल – लूनी – बनास – कान्तली
(3) लूनी – बनास – कान्तली – चम्बल
(4) बनास – कान्तली – चम्बल – लूनी (1)
(68) पश्चिमी राजस्थान में अल्प वर्षा के लिए निम्नांकित में से कौन-सा एक कारण नहीं है?
(1) अरावली की अवस्थिति
(2) वृष्टि छाया प्रदेश में अवस्थिति
(3) मानसून आगमन के समय में अति-उष्णता
(4) ग्रीष्मकाल के दौरान उच्च वायुदाब (4)
(69) निम्नांकित में से कौन-सी मिट्टी राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
(1) एरिडीसोल्स एवं वर्टीसोल्स
(2) एरिडीसोल्स एवं एण्टिसोल्स
(3) वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स
(4) इन ्सेप्टीसोल्स (2)
(70) माउण्ट आबू क्षेत्र में किस प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति पाई जाती है?
(1) उष्ण – कटिबन्धीय सदाबहार
(2) उपोष्ण – कटिबन्धीय सदाबहार
(3) अ)र् – शुष्क पतझड़
(4) उष्ण – कटिबन्धीय कंटीली (2)
यह भी पढ़ें>> Rajasthan GK Objective Question Part 1
(71) राजस्थान में विधि द्वारा संरक्षित तथा विश्व धरोहर में शामिल अद्वितीय पक्षी संरक्षण स्थल है –
(1) रणथम्भौर
(2) केवलादेव घना
(3) दर्रा
(4) मरु राष्ट्रीय उद्यान (2)
(72) राजस्थान के सर्वाधिक कृषि क्षेत्र (2013-14) में बोई जाने वाली फसलें हैं –
(1) दालें
(2) तिलहन
(3) अनाज
(4) गन्ना एवं कपास (3)
(73) वर्ष 2012 की पशुगणना (अनन्तिम) के अनुसार राजस्थान की कुल पशु संख्या हैं –
(1) 491 लाख
(2) 547 लाख
(3) 577 लाख
(4) 566 लाख (3)
(74) निम्नलिखित में से कौन-सी सिंचाई परियोजना राजस्थान, पंजाब व हरियाणा राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(1) इन्दिरा गाँधी नहर
(2) माही बजाज सागर
(3) व्यास
(4) नर्मदा नहर (3)
(75) इन्दिरा गाँधी नहर की चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट से राजस्थान के कौन-से जिले लाभविन्त है?
(1) हनुमानगढ़ एवं चूरू
(2) गंगानगर एवं बीकानेर
(3) सीकर एवं झुन्झुनूं
(4) जोधपुर एवं नागौर (1)
(76) ग्यारह कमरों वाला विशाल भवन राजस्थान के किस सभ्यता स्थल में पाया गया है?
(1) कालीबंगा
(2) आहड
(3) बालाथल
(4) बैराठ (3)
(77) ‘सुपर नेशनल हाईवे’ योजना में सम्मिलित राजस्थान के सड़क मार्ग का नाम है –
(1) महाराणा प्रताप मार्ग
(2) महाराजा अग्रसेन मार्ग
(3) एक्सप्रेस वे
(4) मेगा हाईवे (2)
(78) झामर कोटड़ा जिस खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है –
(1) सीसा एवं जस्ता
(2) मैंगनीज
(3) रॉक फॉस्फेट
(4) चाँदी (3)
(79) राजस्थान का कौन-सा जिला वर्तमान में जिप्सम का अधिकतम उत्पादन करता है
(1) बीकानेर
(2) जैसलमेर
(3) हनुमानगढ़
(4) नागौर (1)
(80) ढींगला, भीडरिया, नाथद्वारिया है-
(1) मेवाड़ में प्रचलित ताँबे के सिक्के
(2) मेवाड़ की दरी पट्टियों के नाम
(3) मेवाड़ की ओढ़नियों के नाम
(4) मेवाड़ के राजस्व करों के नाम (1)
यह भी पढ़ें>> Rajasthan GK Objective Question Part 2
(81) राजस्थान का राष्ट्रीय राजमार्ग जो स्वर्णिम चतुर्भुज योजना तथा पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर दोनों का हिस्सा है –
(1) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79
(2) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15
(3) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8
(4) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 (4)
(82) ‘वैधकसार’ तथा ‘पूजा पद्धति’ पुस्तकों की रचना किसने की?
(1) अजीत सिंह
(2) अभय सिंह
(3) जोरावर सिंह
(4) गज सिंह (3)
(83) मटक, विछायत, चू-सराई क्या थे?
(1) राजस्थान में स्थानीय करों के नाम
(2) राजस्थान में देशी कपड़ों के स्थानीय नाम
(3) कृषि यंत्रों के नाम
(4) सिंचाई के साधनों के स्थानीय नाम (1)
(84) बच्छावतों, रामपुरिया, गुलेच्छा, सेठिया की हवेलियाँ राजस्थान में कहाँ स्थित हैं?
(1) जैसलमेर
(2) सीकर
(3) जोधपुर
(4) बीकानेर (4)
(85) राजस्थान में “भूमिज शैली” का सबसे पुराना मंदिर है?
(1) पाली जिले का सेवाडी जैन मंदिर
(2) रामगढ का भण्डदेवरा मंदिर
(3) मैनाल का महानालेश्वर मंदिर
(4) डूंगरपुर का सोमनाथ मंदिर (1)
(86) संत जसनाथ जी के बारे में कौनसा कथन सही नहीं है?
(1) इनका जन्म 1482 ई बीकानेर के कतरियासर गाँव में हुआ।
(2) कतरियासर में इन्होंने 12 वर्ष तक साधना की।
(3) 1506 ई. में, इन्होंने कतरियासर में समगधि ली।
(4) इनके उपदेश “सिंधूधड़ा” व “कोंड़ा” नामक ग्रंथ में संगृहित है। (2)
(87) “श्रावक प्रतिक्रमण चूर्णि” नामक चित्रित ग्रंथ राजस्थान की किस शैली में है?
(1) मारवाड
(2) मेवाड
(3) कोटा
(4) ढूढ़ाड ़ (2)
(88) कौनसा कूट सुमेलित नहीं हैं?
रचनाकार – रचना
(1) मतिराम – ललित ललाम
(2) नरहरिदास – अवतार चरित्र
(3) दयाबाई – दया बोध
(4) सोमनाथ – सुजान चरित्र (4)
(89) जलझूलनी एकादशी त्योहार राजस्थान में कब मनाया जाता है?
(1) आश्विन शुक्ल एकादशी
(2) कार्तिक शुक्ल एकादशी
(3) भाद्रपद शुक्ल एकादशी
(4) श्रावण शुक्ल एकादशी (3)
(90) कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
हस्तकला – स्थान
(1) मामाजी के घोड़े – बसन्तगढ
(2) दाबू प्रिन्ट – आकोला
(3) लाख का काम – लक्ष्मणगढ, इन्द्रगढ़
(4) अजरक प्रिन्ट – बाड़मेर (1)
Rajasthan GK Objective Question Part 3