Rajasthan GK Objective Question Part 4

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan GK Objective Question Part 4: Rajasthan GK Important Question PDF, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

Rajasthan GK Objective Question Part 4

Rajasthan GK Objective Question Part 4

(91) “भारत में एक मात्र ठाकुर केसरीसिंह बाहरठ ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने भारत माता की दासता की श्रृंखलाओं को काटने के लिए अपने समस्त परिवार को स्वतंत्रता के युद्ध में झोंक दिया। ये कथन किसने कहा ?
(1) महात्मा गांधी
(2) रासबिहारी बोस
(3) सुभाष चन्द्र बोस
(4) सरदार पटेल (2)

(92) रूसी कथाओं के राजस्थानी अनुवाद ‘गजबण’ के लिए सोवियत लैण्ड नेहरु पुरस्कार किसे दिया गया?
(1) मंगल बादल
(2) कोमल कोठारी
(3) विजयदान देथा
(4) लक्ष्मी कुमारी चूण्डावत (4)

(93) गवर्नर जनरल बैंटिग ने अजमेर में देंशी राजाओं का दरबार कब आयोजित किया
(1) 1832 ई.
(2) 1834 ई.
(3) 1829 ई.
(4) 1830 ई. (1)

(94) “धौलपुर प्रजामण्डल” की स्थापना किसने की?
(1) कृष्ण दत्त पालीवाल
(2) मास्टर आदित्येन्द्र
(3) त्रिलोक चन्द्र माथुर
(4) अमृतलाल पायल (1)

(95) “शेखावटी जकात आन्दोलन” का नेतृत्व किसने किया?
(1) पं. नरोत्तम लाल जोशी
(2) पं. टोडरमल
(3) पं. रामकरण आसोपा
(4) पं. अभिन्न हरि (1)

(96) आजादी के समय राजस्थान राज्य ‘भारतीय संविधान के अुनसार किस श्रेणी का था?
(1) प्रथम श्रेणी
(2) द्वितीय श्रेणी
(3) तृतीय श्रेणी
(4) प्रथम एवं तृतीय श्रेणी (2)

(97) सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना के लिए स्वामी दयानन्द ने राजस्थान की पहली यात्रा कब की?
(1) मई 1866
(2) जुलाई 1872
(3) जून 1865
(4) सितम्बर 1869 (3)

(98) मेवाड में “आर्य समाज” की स्थापना किसने की?
(1) विष्णुलाल पाँडया
(2) राधकिशन शर्मा
(3) गोपीनाथ शर्मा
(4) कन्हैया लाला जादम (1)

(99) कौनसा कूट सुमेलित नही हैं?
राजस्थान एकीकरण के चरण – एकीकरण दिनांक
(1) तृतीय चरण – 18 अप्रैल, 1948
(2) चतुर्थ चरण – 30 मार्च, 1948
(3) पंचम चरण – 15 मई, 1949
(4) षष्ठम चरण – 26 जनवरी, 1950 (2)

(100) राजस्थान राज्य की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है –
(1) 1,070 किलोमीटर
(2) 4,850 किलोमीटर
(3) 1,869 किलोमीटर
(4) 5,920 किलोमीटर (1)

यह भी पढ़ें>> All Exam Syllabus & Exam Pattern

(101) कर्क रेखा राजस्थान के निम्नांकित में से किन जिलों से होकर गुजरती है?
(1) बाँसवाड़ा एवं उदयपुर
(2) बाँसवाड़ा एवं डूँगरपुर
(3) बाँसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ
(4) उदयपुर एवं चित्तौड़गढ (2)

(102) वाकल, वतरक, मेशवॉ और हथमती किसकी सहायक नदियाँ हैं?
(1) माही
(2) जाखम
(3) साबरमती
(4) सोम (3)

(103) सिरोही जिले में तीव्र ढालयुक्त उबड़ खाबड़ पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है-
(1) छापर
(2) भाकर
(3) गिरवा
(4) डांग (2)

(104) राजस्थान में भोराट का पठार स्थित है –
(1) माउण्ट आबू – अम्बामाता के बीच
(2) कुम्भलगढ़ – गोगुन्दा के बीच
(3) जयसमन्द – प्रतापगढ़ के बीच
(4) भैंसरोडगढ  – बिजोलिया के बीच (2)

(105) वर्तमान में अरावली पर्वत विद्यमान हैं –
(1) वलित पर्वतों के रूप में
(2) संगृहीत पर्वतों के रूप में
(3) अविशिष्ट पर्वतों के रूप में
(4) ब्लॉक पर्वतों के रूप में (3)

(106) राजस्थान में शीतकालीन वर्षा होती है –
(1) लौटते मानसून से
(2) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(3) उत्तर-पूर्व मानसून से
(4) भूमध्यसागरीय चक्रवातों से (4)

(107) वर्टीसोल्स मिट्टि राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में नहीं पाई जाती –
(1) झालावाड, बारां
(2) कोटा, भरतपुर
(3) बूँदी, बाँसवाड़ा
(4) धौलपुर, करौली (4)

(108) निम्नांकित में से कौन-से वन राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्रफल में फैले हुए हैं?
(1) उष्ण-कटिबन्धीय पतझड़
(2) मिश्रित पतझड़
(3) उपोष्ण-कटिबन्धीय सदाबहार
(4) शुष्क सागवान (1)

(109) राजस्थान में काष्ठ जीवाश्म उद्यान किस स्थान पर स्थित है?
(1) गड़ीसर
(2) आकल
(3) तनोट
(4) लोद्रवा (2)

(110) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान में सबसे छोटा कृषि-जलवायु खण्ड कौन-सा है?
(1) आर्द्र दक्षिण -पूर्वी मैदान
(2) आर्द्र दक्षिणी मैदान
(3) सिंचित मैदानी उत्तर – पश्चिमी क्षेत्र
(4) बाढ़ सम्भाव्य पूर्वी मैदान (1)

(111) सोयाबीन की खेती राजस्थान के किस कृषि जलवायु खण्ड में प्रमुखता से की जाती है?
(1) बाढ़ – सम्भाव्य पूर्वी मैदान
(2) उप – आर्द्र दक्षिणी मैदान
(3) आर्द्र दक्षिण – पूर्वी मैदान
(4) सिंचित उत्तर – पश्चिमी मैदान (3)

(112) थारपारकर नस्ल की गायें राजस्थान के निम्नांकित में से किन जिलों में मिलती हैं?
(1) बाड़मेर एवं जैसलमेर
(2) गंगानगर एवं हनुमानगढ़
(3) जालौर एवं सिरोही
(4) अजमेर एवं भीलवाड़ा (1)

(113) राजस्थान के शुसिंचित क्षेत्रफल का अधिकतम भाग निम्नांकित में से किस स्त्रोत से सिंचित होता है (2013 – 2014)?
(1) नहर
(2) तालाब
(3) नलकूप
(4) कुआँ (3)

(114) इन्दिरा गाँधी नहर की जयनारायण व्यास लिफ्ट से राजस्थान के कौन-से जिले लाभान्वित हैं?
(1) जोधपुर एवं बीकानेर
(2) बीकानेर एवं नागौर
(3) जोधपुर एवं जैसलमेर
(4) बीकानेर एवं जैसलमेर (3)

(115) चम्बल नदी पर निर्मित कौन-सा बाँध राजस्थान राज्य में स्थित नहीं है?
(1) गाँधी सागर
(2) राणा प्रताप सागर
(3) जवाहर सागर
(4) कोटा बैराज (1)

(116) राजस्थान भू-क्षेत्र में सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है –
(1) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71B
(2) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79A
(3) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11C
(4) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 (1)

(117) गुढ़ा-किशोरीदास और चौथ-का-बरवाड़ा जिस खनन के लिए प्रसिद्ध हैं वह है –
(1) सीसा एवं जस्ता
(2) ताँबा
(3) लौह – अयस्क
(4) मैंगनीज (1)

(118) खनिज जिनके उत्पादन में राजस्थान का देश में लगभग एकाधिकार है –
(1) वोलेस्टोनाइट, तामड़ा
(2) ग्रेनाइट, संगमरमर
(3) फेल्सपार, जिप्सम
(4) सीसा-जस्ता, जेस्पार (1)

(119) रंगमहल (1952 ई.) में किस पुरातत्वविद् के निर्देशन में उत्खनन कार्य किया गया?
(1) के. एन. पुरी
(2) आर.सी.अग्रवाल
(3) हन्नारिड
(4) वी.एन. मिश्र (3)

(120) राजस्थान के किस पुरातात्विक स्थल से अपोलाडोट्स का सिक्का प्राप्त हुआ?
(1) सुनारी
(2) रैढ़
(3) रंगमहल
(4) बरोर (2)

Rajasthan GK Objective Question Part 4: Rajasthan GK Important Question PDF, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question