Rajasthan GK Objective Question Part 5

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan GK Objective Question Part 5: Rajasthan GK Important Question PDF, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

Rajasthan GK Objective Question Part 5

Rajasthan GK Objective Question Part 5

(121) “यह ऐसा किला है। जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका”, हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है?
(1) जैसलमेर का किला
(2) जालौर का किला
(3) चित्तौड़ का किला
(4) तारागढ़ (बूंदी) किला (2)

(122) बीकानेर शासक कर्णसिंह किस/कौनसे मुगल सम्राट के समकालीन थे?
(1) जहाँगीर, शाहजहाँ
(2) शाहजहाँ, औरंगजेब
(3) अकबर, जहाँगीर
(4) औरंगजेब, शाहआलम (2)

(123) महाराणा राजसिंह का शासन काल रहा है?
(1) 1652-1680 ई
(2) 1632-1650 ई
(3) 1682-1698 ई
(4) 1712-1740 ई (1)

(124) “बाराकोटडी” के नाम से कौनसा राज्य प्रसिद्ध था?
(1) आमेर
(2) भीनमाल
(3) सिरोही
(4) कोटा (1)

(125) “मंत्र राजप्रकाश” किस संत के आध्यात्मिक विचारों का संकलन है?
(1) संत लालदास
(2) संत सुंदरदास
(3) संत चरणदास
(4) संत हरिदास (4)

(126) “समुन्द्र लहर” नाम का लहरिया कहाँ रंगा जाता है?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) चित्तौड
(4) कोटा (1)

(127) सुप्रसिद्ध “कायाबेलि” ग्रंथ की रचना किसने की?
(1) सूरदास
(2) रहीम
(3) दादू दयाल
(4) प्रतापसिंह (3)

(128) राजस्थान के किस क्षेत्र में रम्मत नाट्य का उद्भव हुआ?
(1) बीकानेर, जैसलमेर
(2) नागौर, बाडमेर
(3) जयपुर, भरतपुर
(4) अलवर, सीकर (1)

(129) इतिहासकार डॉ. गौरीशंकर हीराचन्द ओझा ने किस राजा को “कान का कच्चा” कहा?
(1) रायसिंह
(2) जसवन्त सिंह
(3) अजीत सिंह
(4) सज्जन सिंह (3)

(130) मालपुरा तहसील में स्थित डिग्गीपुरी में कल्याणजी का मेला किस भगवान के स्वरूप में मनाया जाता है?
(1) भगवान विष्णु
(2) भगवान शिव
(3) भगवान लक्ष्मण
(4) भगवान इन्द्र (1)

(131) “तीडोराव” ”अलेख्-हिट्लर” पुस्तकों की रचना किसने की है?
(1) अन्नाराम सुदामा
(2) विजयदान देथा
(3) शिवचरण भरतिय
(4) चन्द्रप्रकाश देवल (2)

(132) “राजस्थान के राजपूत राजाओं का एक परिसंघ बना दिया जाए।” यह सुझाव किसने दिया?
(1) कर्नल टॉड
(2) चार्ल्स मेटकॉफ
(3) केप्टन स्टीवर्ट
(4) सर आरनाल्ड (2)

(133) बून्दी प्रजामण्डल की स्थापना किसने की?
(1) जगन्नाथ
(2) हरिनारायण शर्मा
(3) कान्तिलाल
(4) गंगा प्रसाद शास्त्री (3)

(134) “मत्स्य संघ” राजस्थान का एक अंग कब बना?
(1) 14 जनवरी, 1949
(2) 1 नवम्बर, 1956
(3) 25 मार्च, 1948
(4) 15 मई, 1949 (4)

(135) कौनसा ग्रंथ पं. विश्वेश्वर नाथ रेउ द्वारा नहीं लिखा गया है?
(1) काइन्स ऑफ मारवाड
(2) हिस्ट्री ऑफ द राष्ट्रकूट्स
(3) इतिहास नींबाज
(4) विश्वेश्वर स्मृति (3)

यह भी पढ़ें>> All Exam Syllabus & Exam Pattern

(136) “इजलास खास” की स्थापना कब हुई?
(1) 1877 ई
(2) 1875 ई
(3) 1892 ई
(4) 1862 ई (1)

(137) कौनसा कूट सुमेलित नही है?
राज्य (1857) – शासक (1857)
(1) धौलपुर – शम्भूसिंह
(2) करौली – मदन पाल
(3) बांसवाडा – लक्ष्मण सिंह
(4) कोटा – राम सिंह द्वितीय (1)

(138) अलवर का नीमूचण हत्याकाण्ड कब हुआ?
(1) 1925 ई.
(2) 1935 ई
(3) 1927 ई
(4) 1921 ई (1)

(139) राजस्थान के वे जिले जिनकी सम्पूर्ण राजनीतिक सीमा पड़ौसी जिलों की सीमा से लगती है –
(1) राजसमन्द, दौसा
(2) बाँसवाड़ा, टोंक
(3) करौली, भीलवाड़ा
(4) अजमेर, जयपुर (1)

(140) अरावली तथा विन्ध्यन के मिलन-स्थल का भ्रंश कहलाता है –
(1) महान सीमा भ्रंश
(2) मुख्य सीमा भ्रंश
(3) मुख्य मध्यवर्ती भ्रंश
(4) दिल्ली भ्रंश (1)

(141) अरावली पर्वत से सम्बद्र पठार नहीं है –
(1) लासड़िया
(2) भोराट
(3) उड़िया
(4) मालवा (4)

(142) राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग थार मरुस्थल के अन्तर्गत आता है?
(1) 41 प्रतिशत
(2) 61 प्रतिशत
(3) 63 प्रतिशत
(4) 56 प्रतिशत (2)

(143) राजस्थान में बेणेश्वर त्रिवेणी संगम किन नदियों के मिलन स्थल पर स्थित है?
(1) बनास, बेड़च एवं मेनाल
(2) बनास, डाई एवं खारी
(3) बनास, चम्बल एवं सीप
(4) सोम, माही एवं जाखम (4)

(144) रूपनगढ़ा, खारी और खण्डेला मौसमी नदियाँ किस झील में अपना जल उड़ेलती हैं-
(1) फलौदी झील
(2) पचपदरा झील
(3) सांभर झील
(4) डीडवाना झील (3)

(145) कौन-सी समवर्षा-रेखा राजस्थान को दो स्पष्ट जलवायु भागों में बाँटती है?
(1) 25 सेंटीमीटर
(2) 50 सेंटीमीटर
(3) 60 सेंटीमीटर
(4) 70 सेंटीमीटर (2)

(146) लाल दोमट मिट्टी राजस्थान के निम्नंकित में से किन जिलों में पाई जाती है?
(1) बाँसवाड़ा एवं डूँगरपुर
(2) सिरोही एवं दौसा
(3) उदयपुर एवं कोटा
(4) अजमेर एवं भीलवाड़ा (1)

(147) राजस्थान में निम्नांकित में से जिलों का कौन-सा समूह अवनालिका मृदा अपरदन से गम्भीर रूप ग्रसित है?
(1) कोटा, बूँदी, झालावाड एवं टोंक
(2) सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर एवं अलवर
(3) धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं कोटा
(4) कोटा, बूँदी, बारां एवं बाँसवाड़ा (3)

(148) 31 मार्च, 2011 की स्थिति के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्र पाया जाता है
(1) उदयपुर एवं बारां जिलों में
(2) करौली एवं चित्तौड़गढ़ जिलों में
(3) अलवर एवं प्रतापगढ़ जिलों में
(4) सिरोही एवं बूँदी जिलों में (1)

(149) निम्नांकित में से कौन-सा ‘राजस्थान वानिकी विकास एवं जैव-विविधता परियोजनां का उद्देश्य नहीं है?
(1) जैव-विविधता संरक्षण
(2) वृक्षारोपण
(3) बाढ़ नियन्त्रण
(4) पारिस्थितिकीय (3)

(150) राजस्थान में फ्ल्यूरोसिस-ग्रस्त ‘कूबड पट्टी’ कहाँ स्थित है?
(1) नागौर – अजमेर
(2) बाँसवाड़ा – डूँगरपुर
(3) भरतपुर – अलवर
(4) कोटा – बारां (1)