Rajasthan GK Objective Question Part 6

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan GK Objective Question Part 6: Rajasthan GK Important Question PDF, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

Rajasthan GK Objective Question Part 6

Rajasthan GK Objective Question Part 6

(151) मरुस्थलीकरण का प्रसार राजस्थान से किनराज्यों की ओर हो रहा है?
(1) दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश
(2) उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र
(3) दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश
(4) पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश (1)

(152) भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद तथा कृषिएवं मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राजस्थान को कितनेप्रमुख कृषि-जलवायु खण्डों में बाँटा गया है?
(1) 5
(2) 7
(3) 10
(4) 13 (1)

(153) अमेरिकी कपास (नरमा) राजस्थान के किनजिलों में उगाया जाता है?
(1) कोटा, बूँदी
(2)झालावाड, अजमेर
(3) राजसमन्द, चित्तौड़गढ़
(4) हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर (4)

(154) राठी नस्ल की गायें राजस्थान के किसभौगोलिक क्षेत्र में मिलती हैं?
(1) दक्षिण – पश्चिमी राजस्थान
(2) उत्तर – पश्चिमी राजस्थान
(3) पश्चिमी राजस्थान
(4) दक्षिण – पूर्व मध्यवर्ती राजस्थान (2)

(155) इन्दिरा गाँधी नहर मार्च 2014 तक राजस्थानके कितने में सिंचाई क्षमता अर्जित कर चुकी है?
(1) 16 लाख हैक्टेयर
(2) 19 लाख हैक्टेयर
(3) 20 लाख हैक्टेयर
(4) 22 लाख हैक्टेय (1)

(156) राजस्थान की वह कौन-सी एकाकी सिंचाईपरियोजना है जिसमें जल संरक्षण हेतु फव्वारासिंचाई प्रणाली का प्रावधान रखा गया है?
(1) यमुना जल
(2) सिद्धमुख नोहर
(3) भीखाभाई – सागवाड़ा
(4) नर्मदा नहर (4)

(157) वर्ष 2013-14 के अन्त में राजस्थान में प्रति100 वर्ग किलोमीटर पर सड़कों का घनत्व क्याथा?
(1) 57 किलोमीटर
(2) 50 किलोमीटर
(3) 60 किलोमीटर
(4) 72 किलोमीटर (1)

(158) डेगाना जिस खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है-
(1) ताँबा
(2) कोयला
(3) लौह-अयस्क
(4) टँगस्टन (4)

(159) किसानों से वसूल की जाने वाली विविधलाग-बागों का उल्लख किसमें प्राप्त होता है?
(1) पुर ताम्रपत्र 1535 ई.
(2) चौकली ताम्रपत्र 1483 ई.
(3) खेरोदा ताम्रपत्र 1437 ई.
(4) आहड ताम्रपत्र 1206 ई. (2)

(160) कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
(1) जैसलमेर – माँड
(2) उदयपुर – मेवल
(3) प्रतापगढ  – काँठल
(4)झालावाड टोंक – मालव (2)

(161) पाशुपत सम्प्रदाय से सम्बन्धित गुरू विश्व रुपका उल्लेख मिलता है –
(1) हर्ष पर्वत का शिलालेख 975 ई.
(2) रणकपुर प्रशस्ति 1439 ई.
(3) बिजोलिया अभिलेख 1170 ई.
(4) सारणेंश्वर प्रशस्ति 953 ई. (1)

(162) ‘तेधड’ आभूषण पहना जाता है –
(1) स्त्रियों के सिर पर
(2) स्त्रियों के पैरों में
(3) स्त्रियों के हाथों मे
(4) स्त्रियों के कानों में (2)

(163) ‘मायड़ रोहेलो’ रचना किसने लिखी?
(1) मेघराज मुकुल
(2) केसरी सिंह
(3) मुरारीदान
(4) कन्हैया लाल सेठिया (4)

(164) डूंगजी – जवारजी का सम्बन्ध था –
(1) शेखावटी ब्रिगेड से
(2) मीणा ब्रिगेड से
(3) भील ब्रिग्रड से
(4) जाट रेजीमेन्ट से (1)

(165) जेन्टलमेन एग्रीमेन्ट से किसका सम्बन्ध रहा है –
(1) हीरालाल शास्त्री
(2) जयनारायण व्यास
(3) जवाहरलाल नेहरू
(4) रघुवर सिंह (1)

(166) ‘वीरों के स्मारक स्तम्भ’ स्थान कहाँ पर स्थितहै?
(1) नवलगढ़
(2) गलियोकोट
(3) भचूंडला
(4) महनसर (3)

(167) ‘भरत’, ‘सूफ’, ‘हुरम जी’, ‘आरी’ किससेसम्बंधित हैं –
(1) पीतल नक्कासी
(2) गलीचा व दरी उद्योग
(3) ब्लू पॉटरी
(4) कढ़ाई व पैचवर्क (4)

(168) 1857 की क्रान्ति के समय नसीराबाद छावनींमें कौनसी नेटिव इन्फेन्टरी नियुक्त थी?
(1) 15 वी.
(2) 72 वी.
(3) 34 वी.
(4) 7 वी. (1)

(169) जैसलमेर रियासत के इतिहास में पहली बारजवाहर दिवस कब मनाया गया?
(1) 15 अगस्त, 1936
(2) 26 मार्च, 1938
(3) 16 नवम्बर, 1930
(4) 3 मई 1941 (3)

(170) राजस्थान में ‘एकीआन्दोलन’ की शुरुआतकिसने की?
(1) विजयसिंह पथिक
(2) मोतीलाल तेजावत
(3) साधु सीताराम दास
(4) सागरमल गोपा (2)

(171) 1578 ई. में कुम्भलगढ पर किसने आक्रमणकिया?
(1) अलाउद्दीन खिलजी
(2) महमूद खिलजी
(3) शाहबाज खाँ
(4) महमूद लोदी (3)

(172) ‘धूलकोट’ का सम्बन्ध राजस्थान की किससभ्यता से रहा है?
(1) आहड  सभ्यता
(2) कालीबंगा सभ्यता
(3) बागोर सभ्यता
(4) बालाथल सभ्यता (1)

(173) माण्डव ऋषि की तपोस्थली माण्डकला के 16प्राचीन मंदिर स्थित हैं –
(1) बीकानेर में
(2) धौलपुर में
(3) जोधपुर में
(4) टोंक में (4)

(174) कौन सा कूट सुमेलित नहीं है?
(1) जोधपुर – राठौड
(2) अजमेर – भाटी
(3) जयपुर – कछवाहा
(4) सिरोही – देवडा (2)

(175) कवि चन्दवरदायी ने राजपूत राजवंशों कीसूची दी है-
(1) 36
(2) 54
(3) 42
(4) 18 (1)

यह भी पढ़ें>> All Exam Syllabus & Exam Pattern

(176) प्रतापसिंह बारहठ को किस केस के तहत बरेली जेल भेजा गया?
(1) अलीपुर षड्यंत्र केस
(2) लाहौर षड्यंत्र केस (प्रथम)
(3) बनारस षड्यंत्र केस
(4) मेरठ षड्यंत्र केस (3)

(177) राजस्थान में कर्क रेखा किस जिले से होकरगुजरती है?
(1) चित्तौड़गढ
(2) सिरोही
(3) उदयपुर
(4) बांसवाड़ा (4)

(178) रचना विधि के आधार पर अरावली पर्वत हैं
(1) मोड़दार
(2) संचयी
(3) अवरोधी
(4) अवशिष्ट (1)

(179) महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सवमें भाग लेने के लिए, 1887 ई. में मारवाड केप्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लेण्ड भेजा गया?
(1) जसवंत सिंह
(2) कल्याण सिंह
(3) प्रताप सिंह
(4) विजय सिंह (3)

(180) राजस्थान के आन्तरिक प्रवाह क्षेत्र की सबसेबड़ी नदी कौन-सी है?
(1) काकनी
(2) घग्घर
(3) बाणगंगा
(4) कान्तली (2)

Rajasthan GK Objective Question Part 6, Rajasthan GK Important Question PDF, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question