Rajasthan GK Objective Question Part 7: Rajasthan GK Previous Year Question, RSMSSB Previous Years Question Paper, RSSB Previous Year Exam GK Question, Rajasthan GK Previous Year Question in Hindi राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

Rajasthan GK Objective Question Part 7
(181) वह नदी जिसका उद्गम मध्यप्रदेश से होताहै, राजस्थान में बहती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है –
(1) काली सिन्ध
(2) पार्वती
(3) माही
(4) साबरमती (3)
(182) राजस्थान में सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा किस जिले में होती है
(1) बाराँ
(2)झालावाड
(3) बांसवाड़ा
(4) चित्तौड़गढ (2)
(183) राजस्थान में कोपेन वर्णित ठॅी जलवायु मिलतीहैं –
(1) जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर में
(2) हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा में
(3) चूरू, नागौर, पाली में
(4) कोटा, बूँदी, झालावाड में (1)
(184) राजस्थान में मिश्रित लाल और काली मिट्टी में सामान्यतया कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं?
(1) चाव, गन्ना
(2) मूँगफली, सरसों
(3) गेहूँ, चना
(4) कपास, मक्का (4)
(185) राजस्थान के कितने प्रतिशत भू-क्षेत्र पर वनों का विस्तार है (मार्च, 2011)?
(1) 9.49
(2) 9.55
(3) 10.21
(4) 7.68 (2)
(186) राजस्थान में सेम समस्या से गंभीरतम प्रभावित जिले कौन-से हैं?
(1) बूँदी, झालावाड
(2) हनुमानगढ़, गंगानगर
(3) भीलवाड़ा, बीकानेर
(4) कोटा, बाराँ (2)
(187) राजस्थान में मसालों के समग्र उत्पादन में कौन-से जिले जिले अग्रणी हैं?
(1) कोटा, झालावाड
(2) बाड़मेर, नागौर
(3) उदयपुर, सवाई माधोपुर
(4) बाराँ, बूँदी (1)
(188) राजस्थान का लगभग 30 प्रतिशत सरसों उत्पादन क्षेत्र केन्द्रित है –
(1) गंगानगर क्षेत्र में
(2) कोटा क्षेत्र में
(3) भरतपुर क्षेत्र में
(4) जयपुर क्षेत्र में (3)
(189) वर्ष 2012 की पशु गणना (अंतिम) के अनुसार राजस्थान में सबसे अधिक पशु संख्या है –
(1) गौवंश की
(2) भैंस की
(3) भेड़ों की
(4) बकरियों की (4)
(190) राजस्थान में मेजा बाँध का निमार्ण किया गयाहै –
(1) कोठारी नदी पर
(2) मन्सी नदी पर
(3) खारी नदी पर
(4) पार्वती नदी पर (1)
(191) राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में सिंचाई किस स्त्रोत से होती है (2013-14)?
(1) नहरों से
(2) नलकूपों से
(3) तालाबों से
(4) कुओं से (2)
(192) भू-जल की उपलब्धता तथा गुणवत्ता की दृष्टि से राजस्थान में सबसे ज्यादा चिन्ताजनक स्थिति किन जिलों की हैं?
(1) जैसलमेर, बीकानेर
(2) पाली, चूरू
(3) बाड़मेर, जालौर
(4) नागौर, जयपुर (4)
(193) राजस्थान में फ्ल्यूरोसिस – ग्रस्त पट्टी कहाँस्थित है?
(1) भरतपुर – अलवर
(2) कोटा – बूँदी
(3) बांसवाड़ा – डूंगरपुर
(4) नागौर – अजमेर (4)
(194) राजस्थान भू-क्षेत्र में किस राष्ट्रीय राजमार्गलम्बाई सर्वाधिक है?
(1) राष्ट्रीय राजमार्ग – 15
(2) राष्ट्रीय राजमार्ग – 8
(3) राष्ट्रीय राजमार्ग – 12
(4) राष्ट्रीय राजमार्ग – 11 (1)
(195) राजस्थान में बेन्टोनाइट के प्रमुखतम उत्पादक जिले हैं –
(1) सीकर, पाली, सिरोही
(2) बाड़मेर, बीकानेर, सवाई माधोपुर
(3) जयपुर, झुंझुंनू, उदयपुर
(4) अलवर, दौसा, करौली (2)
यह भी पढ़ें>> शिक्षा मनोविज्ञान नोट्स एवं प्रश्न
(196) जाबालिपुर, शाकम्भरी, श्रीमाल जैसे प्राचीन नगरों का उल्लेख किस शिलालेख में है?
(1) आमेर शिलालेख
(2) चीरवे शिलालेख
(3) बिजौलिया शिलालेख
(4) श्रृंगी ऋषि शिलालेख (3)
(197) कोट – ड़ीगी सभ्यता का सम्बन्ध रहा है?
(1) हड़प्पा पूर्व की सभ्यता से
(2) चीन की सभ्यता से
(3) मिस्त्र की सभ्यता से
(4) सुमेरिया की सभ्यता से (1)
(198) चंदेल राज्य में कौनसा क्षेत्र सम्मिलित नहींथा?
(1) बुंदेलखण्ड
(2) जैजाकभुक्ति
(3) महोबा
(4) बरेली (4)
(199) जाखबाबा की विशालकाय मूर्ति कहॉ से प्राप्त हुई?
(1) नोह
(2) मथुरा
(3) रंगमहल
(4) नान्द (1)
(200) तोप ढ़ालने का कारखाना राजस्थान के किस दुर्ग में था?
(1) जयगढ़
(2) नाहरगढ़
(3) लोहागढ़
(4) जूनागढ़ (1)
(201) सावग – पडिकमण सुत्त चुन्नी ( श्रावकप्रतिक्रमण सूत्र चूर्णी) ग्रंथ किसके राजकाल के समयचित्रित हुआ?
(1) मोकल
(2) तेजसिंह
(3) कुम्भा
(4) जयदेव सिंह (2)
(202) ‘आचिंत्य भेदाभेदवाद’ का सम्बंध किस सम्प्रदाय से है ?
(1) जैतन्य सम्प्रदाय
(2) निम्बार्क सम्प्रदाय
(3) परनामी सम्प्रदाय
(4) लालदासी सम्प्रदाय (1)
(203) नाथु, मुराद, रामलाल, अलीराजा चित्रकारों कासम्बंध किस चित्र शैली से रहा है।
(1) बीकानेर चित्रशैली
(2) कोटा चित्रशैली
(3) किशनगढ चित्रशैली
(4) बून्दी चित्रशैली (1)
(204) कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
लेखक – रचना
(1) हरिभद्र सूरी – धूर्ताख्यान
(2) उधोतन सूरी – कुवलयमाला
(3) जिनेश्वर सूरी – माधवानल कामकन्दला
(4) पद्मनाभ – कान्हडदे प्रबंध (3)
(205) बूढ़ी तीज मनायी जाती है?
(1) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(2) श्रावण शुक्ल तृतीया
(3) श्रावण कृष्ण तृतीया
(4) भाद्रपद शुक्ल तृतीया (1)
(206) कौनसा कूट सुमेलित नहीं है ?
लेखक – रचना
(1) अवनीन्द्र नाथ – बाप्पादित्य
(2) द्विजेन्द्र लाल राय – राजस्थान का भीष्म
(3) ज्योतिरीन्द्र नाथ – चित्तौड़ पर आक्रमण
(4) बंकिम चन्द्र – राजसिंह (2)
(207) ‘बिदौरी’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है –
(1) किशनगढ
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4)झालावाड़ (4)
(208) डुंगरपुर प्रजामण्डल की स्थापना किसने की?
(1) गोकुल भाई भट्ट
(2) जमनालाल बजाज
(3) भोगीलाल पाण्ड्या
(4) सागरमल गोपा (3)
(209) बिजौलिया में तलवार लाग नाम से नयी लागत किसने लगाई थी?
(1) पृथ्वीसिंह
(2) किशन सिंह
(3) केसरी सिंह
(4) स्वरुप सिंह (1)
(210) ‘कोसिया’ क्या था?
(1) पचपदरा का नमक
(2) राजस्व कर का नाम
(3) दूरी नापने की इकाई
(4) आभूषण का नाम (1)
Rajasthan GK Objective Question Part 7