Rajasthan GK Objective Question Part 8: Rajasthan Previous Year GK Question, RSMSSB Previous Years Question Answer, RSSB Previous Year Exam GK Question, Rajasthan GK Previous Year Question Answer राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

Rajasthan GK Objective Question Part 8
(211) पूर्व राजस्थान (25 मार्च 1948) का उद्धाटन किसने किया?
(1) एन. वी. गाडगिल
(2) जवाहर लाल नेहरु
(3) सरदार पटेल
(4) शोभाराम कुमावत (1)
(212) उदयपुर में ‘महिला मण्डल’ (1935) की स्थापना किसने की?
(1) दयाशंकर क्षोत्रिय
(2) रामशंकर गुप्ता
(3) महादेवी वर्मा
(4) जयशंकर अग्रवाल (1)
(213) कौनसा तत् वाद्य यंत्र नहीं है?
(1) जन्तर
(2) भांपग
(3) दुकाका
(4) नागफनी (4)
(214) असंगत युग्म को छाँटिए –
पर्वत चोटी – जिला
(1) बीलाली – अलवर
(2) बाबई – जयपुर
(3) कुम्भलगढ़ – राजसमन्द
(4) भोजागढ़ – सीकर (4)
(215) आजादी के पूर्व नॉन सैल्यूट स्टेंट ठिकाने कौनसे थे?
(1) लावा
(2) कुशलगढ
(3) नीमराणा
(4) उपर्युक्त सभी (4)
(216) क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में राजस्थान के जिलों का सही अनुक्रम पहचानिए –
(1) कोटा > सिरोही > भरतपुर > बाँसवाड़ा
(2) सिरोही > कोटा > बाँसवाड़ा > भरतपुर
(3) भरतपुर > सिरोही > बाँसवाड़ा > कोटा
(4) बाँसवाड़ा > भरतपुर > सिरोही > कोटा (1)
(217) राजस्थान में ‘मामा-भानजा का मंदिर’ स्थित है।
(1) बांसवाड़ा
(2) डुंगरपुर
(3) जोधपुर
(4) कोटा (2)
(218) राजस्थान मे सर्वाधिक क्षेत्रीय विस्तार वाला भौतिक प्रदेश है ।
(1) पूर्वी मैदान
(2) मरुस्थली
(3) अरावली
(4) हाड़ौती पठाऱ (2)
(219) लूनी नदी का जल उद्गम से लेकर किस स्थान तक मीठा रहता हैं और उसके बाद खारा हो जाता हैं?
(1) समदड़ी
(2) बालोतरा
(3) सिवाना
(4) सांचोर (2)
(220) चम्बल नदी का उद्गम कहां से है?
(1) नाग पहाड़
(2) कुम्भलगढ़
(3) जनापाव पहाड़ियों
(4) अलवर पहाड़ियों (3)
(221) राजस्थान में जलोढ़ मिट्टी मुख्यतः किन जिलों में मिलती है?
(1) कोटा, बांरा, झालावाड
(2) भरतपुर, सवाई माधोपुर, धोलपुर
(3) भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, बाँसवाड़ा
(4) सिरोही, उदयपुर, राजसमन्द (2)
(222) राजस्थान में किस जिले का सर्वाधिक क्षेत्रफल वनों के अन्तर्गत है।
(1) करौली
(2) बांरा
(3) चित्तौड़गढ
(4) उदयपुर (4)
(223) राई व सरसों के उत्पादन में राजस्थान के अग्रणी जिले है। (2009-10)
(1) सवाई माधेपुर, बांरा, हनुमानगढ
(2) टोंक, कोटा, झुँझुनूँ
(3) अलवर, भरतपुर, गंगानगर
(4) जयपुर, दौसा, करौली (3)
(224) राजस्थान में निम्नांकित पशुओं में से सबसे अधिक संख्या किसकी है? (2012)
(1) गौवंश
(2) भैस
(3) भेड़
(4) बकरी (4)
(225) सुमेलित कीजिए।
अभयारण्य
(A) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
(B) सरिस्का
(C) फुलवारीकीनाल
(D) शेरगढ
विशेषताएँ
(1) सांपों की शरण-स्थली
(2) मानसी-वाकल नदियों का प्रवाह
(3) रीसस बंदर एवं लंगूर
(4) रामसर आद्रभूमि
A B C D
(1) 4 3 1 2
(2) 4 3 2 1
(3) 3 4 2 1
(4) 3 4 1 2 (2)
यह भी पढ़ें>> Psychology Notes in Hindi PDF
(226) राजस्थान के किस जिले में सिंचित कृषि भूमि सबसे अधिक है (2009-10)?
(1) अलवर
(2) गंगानगर
(3) हनुमानगढ
(4) जयपुर (2)
(227) चम्बल नदी पर निर्मित बाँधों को नदी प्रवाह की दिशा में सही क्रम से पहचानिए –
(1) राणा प्रताप सागर – गाँधी सागर – जवाहर सागर – कोटा बैराज
(2) राणा प्रताप सागर – जवाहर सागर – गाँधी सागर – कोटा बैराज
(3) गाँधी सागर – राणा प्रताप सागर – जवाहर सागर – कोटा बैराज
(4) राणा प्रताप सागर – गाँधी सागर – कोटा बैराज – जवाहर सागर (3)
(228) भारत के कुल सतही जल संसाधनों में राजस्थान का कितना प्रतिशत भाग है?
(1) 1.70
(2) 2.86
(3) 1.16
(4) 1 से कम (3)
(229) राजस्थान का कौन-सा भू-क्षेत्र अवैध खनन के कारण गम्भीर परिस्थितिक संकट झेल रहा है?
(1) दक्षिणी अरावली
(2) हाड़ौती
(3) आबू खण्ड
(4) उत्तरी अरावली (4)
(230) ‘राजस्थान रोड विजन – 2025’ के अन्तर्गत निम्न में से सड़क विकास का कौन-सा कार्यक्रम सम्मिलित नहीं है?
(1) सिंचित कमाण्ड क्षेत्रों में सड़क निर्माण
(2) पर्यटक व धार्मिक स्थलों को सड़कों से जोडना
(3) विश्व बैक एंव नाबार्ड द्वारा निर्मित सड़कें
(4) सीमा सड़क सुरक्षा संगठन द्वारा निर्मित सड़के (2)
(231) खनिज जिसके उत्पादन में राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त हैं
(1) अभ्रक
(2) वोलेस्टोनाइट
(3) मैंगनीज
(4) ताँबा (2)
(232) अंसगत युग्म को छाँटिए –
खनिज – खनन क्षेत्र
(1) चाँदी – रामपुरा आगुचा
(2) ताँबा – सलूम्बर
(3) टंगस्टन – डेगाना
(4) जिप्सम – केसरदेसर (4)
(233) ‘नृत्य रत्न कोष’ की रचना किसने की?
(1) कुम्भा
(2) मण्डन
(3) सोम
(4) जगजीवन भट्ट (1)
(234) लाल-काले मृदभाण्ड वाली संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था
(1) कालीबंगा
(2) आहड
(3) बालाथल
(4) बागोर (2)
(235) सांरगपुरयुद्ध (1437 ईं) किन राज्यों के मध्यहुआ?
(1) मेवाड -मालवा
(2) मेवाड -मारवाड
(3) गुजरात-मारवाड
(4) मेवाड -चन्देल (1)
(236) खजवा युद्ध (1659 ई) में औरंगजेब का साथ किसने दिया?
(1) जसवन्त सिंह
(2) कर्ण सिंह
(3) जयसिंह
(4) भीम सिंह (1)
(237) कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
मंदिर – स्थान
(1) श्रीनाथजी – नाथद्वारा
(2) द्वारिकाधीशजी – कांकरोली
(3) मथुरेशजी – जोधपुर
(4) गोविन्द देवजी – जयपुर (3)
(238) सूफी संत मीठे साहब की दरगाह स्थित है?
(1) गागरोन
(2) भरतपुर
(3) भैंसरोडगढ
(4) भटनेर (1)
(239) गुलाम अली, बलदेव, सालिगराम, रामगोपाल चित्रकारों का सम्बध किस चित्र शैली से रहा है।
(1) नाथद्वारा
(2) अलवर
(3) बून्दी
(4) बीकानेर (2)
(240) ‘लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इण्डिया’ के लेखक हैं?
(1) जार्ज ग्रियर्सन
(2) एल. पी. टेस्सीटोरी
(3) मोतीलाल मेनारिया
(4) गैरी स्मिथ (1)
Rajasthan GK Objective Question Part 8