REET 2022 Rajasthan GK Question in Hindi PDF
रीट 2022 राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह। इस पोस्ट मे राजस्थान GK से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नों (पूर्व की परीक्षाओ मे आए हुए ) का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है| जो हर Competitive Exam मे Repeat होते है यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तेयारी कर रहे है तो आप इन्हे अच्छे से पढ़ लीजिए | ये प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे – स्कूल व्याख्याता, 2nd ग्रेड अध्यापक, CTET, REET, UPTET, HTET, RPSC, RAS, SSC, BANK, RAILWAY अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है| REET 2022 Rajasthan GK Question in Hindi PDF

REET 2022 Rajasthan GK Question in Hindi
(1) कर्क रेखा राजस्थान के निम्नांकित में से किनजिलों से होकर गुजरती है?
(1) बाँसवाड़ा एवं उदयपुर
(2) बाँसवाड़ा एवं डूँगरपुर
(3) बाँसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ ़
(4) उदयपुर एवं चित्तौड़गढ (2)
(2) वाकल, वतरक, मेशवॉ और हथमती किसकीसहायक नदियाँ हैं?
(1) माही
(2) जाखम
(3) साबरमती
(4) सोम (3)
(3) सिरोही जिले में तीव्र ढालयुक्त उबड़ खाबड़पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है-
(1) छापर
(2) भाकर
(3) गिरवा
(4) डांग (2)
(4) राजस्थान में भोराट का पठार स्थित है –
(1) माउण्ट आबू – अम्बामाता के बीच
(2) कुम्भलगढ़ – गोगुन्दा के बीच
(3) जयसमन्द – प्रतापगढ़ के बीच
(4) भैंसरोडगढ ़ – बिजोलिया के बीच (2)
(5) वर्तमान में अरावली पर्वत विद्यमान हैं –
(1) वलित पर्वतों के रूप में
(2) संगृहीत पर्वतों के रूप में
(3) अविशिष्ट पर्वतों के रूप में
(4) ब्लॉक पर्वतों के रूप में (3)
(6) राजस्थान में शीतकालीन वर्षा होती है –
(1) लौटते मानसून से
(2) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(3) उत्तर-पूर्व मानसून से
(4) भूमध्यसागरीय चक्रवातों से (4)
(7) वर्टीसोल्स मिट्टि राजस्थान के निम्नलिखित मेंसे किन जिलों में नहीं पाई जाती –
(1) झालावाड ़, बारां
(2) कोटा, भरतपुर
(3) बूँदी, बाँसवाड़ा
(4) धौलपुर, करौली (4)
(8) निम्नांकित में से कौन-से वन राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्रफल में फैले हुए हैं?
(1) उष्ण-कटिबन्धीय पतझड़
(2) मिश्रित पतझड़
(3) उपोष्ण-कटिबन्धीय सदाबहार
(4) शुष्क सागवान (1)
(9) राजस्थान में काष्ठ जीवाश्म उद्यान किस स्थान पर स्थित है?
(1) गड़ीसर
(2) आकल
(3) तनोट
(4) लोद्रवा (2)
(10) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान में सबसे छोटा कृषि-जलवायु खण्ड कौन-सा है?
(1) आर्द्र दक्षिण -पूर्वी मैदान
(2) आर्द्र दक्षिणी मैदान
(3) सिंचित मैदानी उत्तर – पश्चिमी क्षेत्र
(4) बाढ़ सम्भाव्य पूर्वी मैदान (1)
Important Links
Rajasthan GK Questions | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |