REET Mains Exam Question in Hindi PDF
राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह। (REET Mains Exam Question in Hindi PDF) इस पोस्ट मे हमारे द्वारा राजस्थान GK से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नों (पूर्व की परीक्षाओ मे आए हुए ) का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है| जो हर Competitive Exam मे Repeat होते है यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तेयारी कर रहे है तो आप इन्हे अच्छे से पढ़ लीजिए | ये प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे – स्कूल व्याख्याता, 2nd ग्रेड अध्यापक, CTET, REET, UPTET, HTET, RPSC, RAS, SSC, BANK, RAILWAY अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है|

(41) ‘गोगामेडी’ पशु मेला आयोजित होता है-
(1) नागौर जिले में
(2) बाडमेर जिले में
(3)झालावाड जिले में
(4) हनुमागढ़ जिले में (4)
(42) पशुगणना 2012 थी-
(1) 16वीं पशु गणना
(2) 18वीं पशु गणना
(3) 19वीं पशु गणना
(4) 20वीं पशु गणना (3)
(43) किस इतिहासकार ने चौहानों का ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना हैं?
(1) डॉ. भण्डारकर
(2) कनिंघम
(3) डॉ. ओझा
(4) सी. वी. वैध (1)
(44) “कवि वृष” की उपाधि किस राजा को दी गयी थी?
(1) अभय सिंह
(2) मुंज
(3) प्रताप सिंह
(4) राव जोधा (2)
REET Mains Exam Question
(45) “चल फिर शाह की दरगाह” राजस्थान में कहाँ स्थित है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) अजमेर
(3) नागौर
(4) जयपुर (1)
(46) “घूंघट”, “गूगडी”, “बांदरा”, “इमली” क्या है?
(1) तारागढ़ अजमेर की प्राचीर की विशाल बुर्जों के नाम
(2) मारवाड़ की लोक परम्परा में जातियों के गोत्रों के नाम
(3) मेवाड़ आंचलिक में स्त्रियों के पहनावे के नाम
(4) राजस्थानी खानपान की विधियों के नाम (1)
(47) चरणदासी सम्प्रदायी की प्रधान पीठ कहाँ है?
(1) दिल्ली
(2) अलवर
(3) बीकानेर
(4) सीकर (1)
(48) नागौर का “बू” गाँव किसलिए प्रसिद्ध हुआ करता था?
(1) पेचवर्क के लिए
(2) मिट्टी के खिलौने के लिए
(3) जूट पट्टी के लिए
(4) लोहे के औजारों के लिए (2)
(49) “नहीं जानते कि इतना बड़ा मुद्रित ग्रंथ भारत की ही क्या जगत की किसी भाषा में है या नही।” उपर्युक्त कथन किस ग्रंथ के बारें में कहा गया है?
(1) राग रत्नाकर
(2) राग कल्पदु्रम
(3) वंश भाष्कर
(4) श्रंगार हार (2)
(50) पोत, हांकर, सरी, आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) नाक में
(2) कानों में
(3) गले में
(4) पैरों में (3)
REET Mains Exam Question in Hindi PDF