RSMSSB VDO Document Verification 2022
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिये राजस्थानी राज नियम, 1998 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ सेवा (नवी एच सेवा की अन्य नियम, 2014 के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा- 2021 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 839 कुल 5300 पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 04/2021 दिनांक 06.09.2021 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इस भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम दिनांक 12.04.2022 को जारी किया गया था। बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा दिनांक 09.07.2022 को आयोजित करवाई गई। मुख्य परीक्षा का परिणान दिनांक 20.07.2022 को जारी किया गया था। दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही की जानी है RSMSSB VDO Document Verification 2022

पात्रता की जांच हेतु गठित टीमों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा- 2021 में दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता को जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन मूल दस्तावेजों से किया जायेगा।
दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन ही भरेगा तथा दस्तावेज सत्यापन को फीस भी ऑनलाईन जमा करवायेगा। उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी को अपनी SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर VDO के लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावे
RSMSSB VDO Document Verification 2022
अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी दो प्रति एवं जमा फोस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा।
अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता आयु जाति मूल निवास पर विशेष योजन विवाह खेत, राष्ट्रीयता सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ लायेंगे। अभ्यर्थी प्रमाण-पत्री एवं दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करेंगे।
ग्राम विकास अधिकारी के पद के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच इंदिरा गांधी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर के कमरा नम्बर 101, 201, 202 एवं बेसमेंट में किया जा जाएगा।
Important Links
Document Verification Schedule | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |