Vyakti Vachak Sangya: संज्ञा की इस पोस्ट में व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा, व्यक्तिवाचक संज्ञा की पहचान एवं व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण दिए गये है जो सभी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है, Proper Noun in Hindi
व्यक्तिवाचक संज्ञा: परिभाषा एवं उदाहरण (Vyakti Vachak Sangya)
» इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड में जो कोई भी पदार्थ हमें दिखाई देता है अथवा जिसका मन से अनुभव किया जाता है उन सब पदार्थों के नाम को संज्ञा कहते है
अथवा
» किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव, अवस्था, गुण या दशा के नाम को संज्ञा कहते हैं ।
जैसे :- राम , सीता , पुस्तक , जयपुर , अच्छा , अमीरी , बालपन ।
संज्ञा के भेद
हिन्दी व्याकरण में संज्ञा के मुख्यतः तीन भेद माने जाते है –
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा परिभाषा (Vyaktiwachak Sangya)
जिस संज्ञा शब्द में एक ही व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे “व्यक्तिवाचक संज्ञा” कहते हैं । व्यक्तिवाचक संज्ञा, ‘विशेष’ का बोध कराती हैं । ‘सामान्य’ का नहीं प्राय: व्यक्तिवाचक संज्ञा में व्यक्तियों, देशों, शहरों, नदियों, पर्वतों, त्योहारों, पुस्तकों, दिशाओं, समाचारपत्रों, दिनों और महीनों आदि के नाम आते हैं जैसे :-
(अ) व्यक्ति :- राम , सीता , सोहन , अर्जन , रजनी कपिल चेतन ।
(ब) वस्तु :- रामायण , ऊषा पंखा , रीटा मशीन।
(स) स्थान : – सीकर , गंगा , हिमालय , हवामहल
व्यक्तिवाचक संज्ञा की पहचान
(i) व्यक्तियों के नाम – कालिदास, अर्जुन, शेक्सपीयर
(ii) दिशाओं के नाम – उत्तर, दक्षिण, पूर्व पश्चिम
(iii) देशों के नाम – अमरीका, भारत, भूटान, नेपाल
(iv) पहाड़ों के नाम – हिमालय, गोवर्धन, विन्ध्याचल
(v) समुद्रों के नाम – हिन्द, प्रशान्त, भूमध्य सागर
(vi) नदियों के नाम – गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा
(vii) दिनों के नाम – सोमवार, मंगलवार, बुधवार
(viii) महीनों के नाम – जनवरी, फरवरी, चैत्र, बैशाख
(ix) पुस्तकों के नाम – रामायण, गीता, बाईबल, गोदान
(X) समाचार पत्रों के नाम – राजस्थान पत्रिका, पंजाब केसरी
(xi) त्योहारों उत्सवों के नाम – होली, ईद, क्रिसमस, स्वतंत्रता दिवस
(xii) नगरों के नाम – सीकर, जयपुर, प्रयास, कोटा
(xiii) सड़कों/चौकों के नाम – ग्रांड ट्रक रोड, लालचौक ।
(xiv) ऐतिहासिक युद्धों के नाम – पानीपत/हल्दीघाटी का युद्ध
(xv) राष्ट्रीय जातियों के नाम – पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, भूटानी
यह भी पढ़ें>> All Exam Syllabus & Exam Pattern
व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण (Vyaktiwachak Sangya Examples)
- विकास फुटबॉल खेलता है।
- राम मेरा दोस्त है।
- प्रेमचंद एक उपन्यासकार हैं।
- रोनाल्डो फुटबॉल के महान खिलाडी हैं।
- महेंद्र सिंह धोनी इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं।
- सचिन तेंदुलकर को मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जाना जाता है।
- चेतन भगत इंग्लिश में उपन्यास लिखते हैं।
- भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है।
- मैंने आज एक अंग्रेजी की किताब खरीदी।
- मुझे मराठी में बात करना बहुत पसंद है।
- मैं अभी जापानी भाषा सीख रहा हूँ।
- इंग्लिश दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली भाषा है।
- महात्मा गाँधी को हम बापू के नाम से भी जानते हैं।
- जवाहर लाल नेहरु को चाचा नेहरु भी बोलते हैं।
- भीमराव आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा था।
- इंदिरा गाँधी भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री थी।
- मैं बेंगलुरु में रहता हूँ।
- मुंबई एक स्मार्ट सिटी बन गया है।
- दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा जनसँख्या वाला शहर है।
- आगरा में ताजमहल है।
- ताजमहल विश्व के सात अजूबों में से एक है।
- दिल्ली में क़ुतुब मीनार है।
- कोहिनूर हीरा अभी लंदन में है।
- गोदान उपन्यास 1936 लिखा गया था।