Computer क्या है What is Computer in Hindi

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Computer क्या है? – कंप्युटर की इस पोस्ट में कंप्युटर से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा ई है तथा Computer के प्रकार, कंप्यूटर का फुल फॉर्म आदि के नोट्स एवं जानकारी उपलब्ध करवाई गई है Types of Computers, What is Computer in Hindi, full form of computer, Types of Computers by Size, Types of computers based on purpose

Computer क्या है What is Computer in Hindi

Computer क्या है What is Computer in Hindi

» कंप्युटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है|
» कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ है “गणना“, करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्काीर Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था
» आजकल विश्व के लगभग हर क्षेत्र में कंप्युटर का प्रयोग किया जा रहा है अंतरिक्ष, यातायात, उद्योग, व्यापार, रेलवे, स्कूल, कॉलेज, चिकित्सा, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में कंप्युटर का प्रयोग किया जाता है
» कम्प्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कहा जाता है
» 2 दिसम्बर को प्रतिवर्ष कंप्युटर साक्षरता दिवस मनाया मनाया जाता है
» सिद्धार्थ भारत में निर्मित पहला पर्सनल कंप्युटर है
» भारत का सबसे तेज कंप्युटर एका (EKA) है

कंप्यूटर का फुल फॉर्म

कंप्युटर शब्द अंग्रेजी के आठ अक्षरों से मिलकर बना है –
• सी – Commonly – आम तौर पर
• ओ – Operated – संचालित
• एम – Machine – मशीन
• पी – Particularly – विशेष रूप से
• यू – Used for – प्रयुक्त
• टी – Technical – तकनीकी
• ई – Education and – शैक्षणिक
• आर – Rescarch – अनुसंधान

» कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है
» कंप्युटर वह मशीन है जो डाटा स्वीकार करता है, उसे भंडारित करता है, दिए गये निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता है तथा विश्लेषित परिणामों को आवश्यकतानुसार निर्गत करता है|

Computer के प्रकार

कंप्युटर को मुख्य रूप से तीन आधारों पर बांटा जाता है –

1. कार्यप्रणाली के आधार पर

कार्यप्रणाली के आधार पर कंप्युटर को तीन भागों में बांटा गया है – Analog Computer, Digital Computer

1. Analog Computer

Analog Computer उन computers को कहा जाता है जो की analog signal का इस्तमाल करते हैं information display करने के लिए. Analog computers का इस्तमाल analog data को process करने के लिए किया जाता है.

2. Digital Computer

Digital Computer एक Digital System है जो विभिन्न Computational कार्य करता है। Digital शब्द का अर्थ है कि Computer में सूचना को उन Variables द्वारा दर्शाया जाता है जो सीमित संख्या में Discrete Value लेते हैं। इन मूल्यों को आंतरिक रूप से  Components द्वारा संसाधित किया जाता है जो Limited Number में असतत स्थिति को बनाए रख सकते हैं। उदाहरण के लिए, Decimal digit 0, 1, 2, …, 9, 10 असतत मान प्रदान करते हैं। 1940 के अंत में विकसित First electronic digital computer, मुख्य रूप से Numerical अभिकलन के लिए Used किया गया था। इस Application से Digital Computer शब्द उभरा।

3. Hybrid Computer

इसमें दोनों ही प्रकार के computers के best features को आपस में combine किया गया होता है. जो की हैं Analog Computer की speed और Digital Computer की memory और accuracy. Hybrid computers का इस्तमाल उन सभी specialized applications में किया जाता है जहाँ की दोनों प्रकार के data को process करने की जरुरत होती है. इससे ये user की मदद करते हैं दोनों प्रकार के data (continuous और discrete) को process करने में (Computer क्या है)

2. उद्देश्य के आधार पर कंप्युटर के प्रकार

कंप्युटर को उद्देश्य के आधार पर दो भागों में बांटा गया है

1. General Purpose Computer 

वर्तमान समय में इस प्रकार के कंप्युटर का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है

2. Special Purpose Computer

इस प्रकार के कंप्युटर का इस्तेमाल graphic intensive Video Games, traffic lights control system, navigational system एक aircraft की, weather forecasting, satellite launch / tracking, oil exploration, और automotive industries, time का ध्यान रखने के लिए एक digital watch, या Robot helicopter में ख़ास तोर से इस्तमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें>> All Exam Syllabus & Exam Pattern

3. आकार के आधार पर कंप्युटर के प्रकार

इस आधार पर कंप्युटर को निम्न भागों में बांटा गया है –

1. Super Computer

ये कंप्युटर multi-client, multiprocessor enormous कंप्युटर होते हैं जिनकी बहुत ही ज्यादा effectiveness होती है और साथ में putting away limit भी. इन supercomputer में बहुत ही troublesome और complex issues को settle करने की क्ष्य्मता होती है वो भी कुछ ही nano seconds के भीतर. इसमें बहुत से RISC (Reduced Instruction Set Computer) processors का इस्तमाल किया गया होता हा इसे बनाने के लिए. Super computers सबसे quickest और सबसे ज्यादा कीमती कंप्युटर होते हैं. इन कंप्युटर का इस्तमाल complex science और designing issues को हल करने के लिए होता है.

2. Mainframe Computer

मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe PCs) उन कम्प्यूटरों को कहते हैं जिनका उपयोग बड़े-बड़े संस्थान भारी-मात्रा मीं आंकड़ा संस्करण के लिए करते हैं। इनका आकार भी बड़ा होता है और लगभग सभी दृष्टियों से इनकी क्षमता अन्य कम्प्यूटरों (मिनी, सर्वर, वर्कस्टेशन और पीसी) की अपेक्षा बहुत अधिक होती है।

3. Mini computers 

मिनी कंप्यूटर को हम मध्यम आकार के कंप्यूटर भी कह सकते हैं क्योंकि इनका जो आकार होता है वह माइक्रो कंप्यूटर और मैनफ्रेम कंप्यूटर के बीच का होता है इसका मतलब है कि जो मिनीकंप्यूटर है वह माइक्रो कंप्यूटर से बड़े और मेनफ्रेम कंप्यूटर से छोटे होते हैं. सबसे पहला मिनी कंप्यूटर 1940 में बनाया गया था. इसको आईबीएम के द्वारा बनाया गया था और इसका इस्तेमाल कंप्यूटर बिजनेस एप्लीकेशन और सर्विस के मद्देनजर रखते हुए इसको को से लाया जा सके. इनके परफारमेंस और कार्य क्षमता मेनफ्रेम PC के समान होती है

4. Micro Computer

माइक्रो-कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर है जिसमें माइक्रो-प्रोसेसर इसके सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में होता है। मेनफ्रेम और मिनी कंप्यूटरों की तुलना में इनका आकार छोटा होता है। कई माइक्रो-कंप्यूटर (जब इनपुट और आउटपुट के लिए इसे एक की-बोर्ड और स्क्रीन से सुसज्जित किया जाता है) पर्सनल कंप्यूटर भी होते हैं

5. Laptop Computer

एक लैपटॉप कंप्यूटर, जिसे कभी-कभी मैन्युफैक्चरर द्वारा नोटबुक कंप्यूटर कहा जाता है, एक बैटरी या AC पॉवर पर्सनल कंप्यूटर हैं, जो आमतौर पर एक ब्रीफ़केस से छोटा होता है जिसे आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है और आसानी से टेम्‍पररी स्थान जैसे एयरलाइनों, पुस्तकालयों, अस्थायी कार्यालयों, और मिटिंग में आसानी से उपयोग किया जा सकता है। लैपटॉप आमतौर पर 5 पाउंड से कम वजन का होता है और मोटाई में 3 इंच या उससे कम होता है। लैपटॉप कंप्यूटर के सबसे प्रसिद्ध मैन्युफैक्चरर में आईबीएम, ऐप्पल, कॉम्पैक, डेल और तोशिबा हैं। लैपटॉप में एक अटैच कीबोर्ड और टचपैड, ट्रैकबॉल, या आइसोमेट्रिक जॉयस्टिक होती है जिसका उपयोग नेविगेशन के लिए किया जाता है। लैपटॉप में एक पतली डिस्प्ले स्क्रीन भी होती है जो अटैच होती है और ट्रांसपोर्ट के लिए फ्लैट को फोल्ड किया जा सकता है। (What is Computer in Hindi)